For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलायत तहसील में सर्वर ठप, रजिस्ट्री का काम रुका

08:38 AM Jul 02, 2025 IST
कलायत तहसील में सर्वर ठप  रजिस्ट्री का काम रुका
Advertisement

कलायत, 1 जुलाई (निस)
मंगलवार को कलायत तहसील कार्यालय में सर्वर ठप होने से रजिस्ट्री का काम पूरे दिन बाधित रहा, जिससे दूर-दराज के गांवों से आए लोगों को भारी परेशानी हुई। ऑनलाइन कलेक्ट्रेट पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी, हालांकि पारिवारिक हस्तांतरण और बैंक डीड से संबंधित कार्य सुचारु रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह साढ़े 9 बजे से 4-5 घंटे तक इंतजार करते रहे, जिसके बाद कर्मचारियों ने बताया कि पूरे हरियाणा में कलेक्ट्रेट डेटा अपलोड हो रहा है, जिससे सर्वर काम नहीं कर रहा है। उन्हें बिना काम करवाए ही लौटना पड़ा, जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद हुआ।
कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप दुहन ने बताया कि यह समस्या स्थानीय स्तर पर नहीं है, बल्कि पीछे से पोर्टल पर सर्वर में कलेक्ट्रेट ऑनलाइन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह तकनीकी खराबी दूर नहीं हो जाती, तब तक रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं किया जा सकता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement