मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महर्षि कश्यप के दिखाये रास्ते पर चलकर करें देश की सेवा : महिपाल सूबेदार

08:57 AM Apr 06, 2024 IST
पानीपत की दीनानाथ कालोनी में शुक्रवार को महर्षि कश्यप जयंती समारोह में मंचासीन कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार व अन्य। -हप्र

पानीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
पानीपत ग्रामीण हलके की दीनानाथ कॉलोनी स्थित महर्षि कश्यप धर्मशाला में शुक्रवार को भगवान महर्षि कश्यप हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस मौके पर विधि विधान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई और कश्यप समाज ने कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी महिपाल सूबेदार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। धर्मशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने जयंती समारोह में पहुंचने पर फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर कांग्रेस नेता महिपाल सूबेदार का सम्मान किया गया। महिपाल सूबेदार ने कहा कि हमें महर्षि कश्यप केे दिखाये रास्ते पर चलकर देश व समाज की सेवा करनी चाहिये। इस अवसर पर कश्यप धर्मशाला कमेटी के प्रधान जोगिंद्र कश्यप, पूर्व प्रधान विजेंद्र कश्यप, विक्रम कश्यप, पाले राम कश्यप, विनोद कश्यप, जगबीर कश्यप, रविंद्र कश्यप, सूबेदार जीत प्रजापत, करण शर्मा व सचिन शर्मा सहित कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement