For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुकानदार को धमकी भरा मेल भेजने का आरोपी नौकर गिरफ्तार

11:11 AM Oct 20, 2024 IST
दुकानदार को धमकी भरा मेल भेजने का आरोपी नौकर गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 19 अक्तूबर (हप्र)
एक दुकान में काम करने वाले नौकर को जब वेतन नहीं दिया गया तो उसने मालिक को धमकी भरा ईमेल भेज दिया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस के अनुसार 6 सितंबर को दुकानदार ने थाना साइबर अपराध (पूर्व) में शिकायत देकर कहा था कि 5 सितंबर को उसकी मेल आईडी पर धमकी भरे मैसेज आए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 अक्तूबर को आरोपी को पश्चिम-बंगाल से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सलीम राणा (22) निवासी गांव अकीरपारा, जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गलेरिया मार्केट में शिकायतकर्ता की कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था। आरोपी को सैलरी न मिलने के चलते गुस्से में आकर आरोपी ने बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल भेजे थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement