भूस्खलन से बाधित सेरीपुल सड़क अभी तक बहाल नहीं
रामपुर बुशहर, 28 नवंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल की चार पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित करने वाली तकलेच-देवठी सड़क आज तीसरे दिन भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है। हालांकि मार्ग पर छोटे वाहन चल रहे हैं, लेकिन बड़े वाहन खासकर परिवहन निगम की बसें नहीं चल रही हैं। वहीं, विकल्प मार्ग वाया डंसा-बाहली धार सड़क से भी बसों की आवाजाही नहीं हो रही है। इस कारण क्षेत्र के हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। यहां बस सेवाएं शुरू होने में अभी और वक्त लग सकता है। मंगलवार को सेरीपुल में सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा धंस गया था। इस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी। लोगों की सुविधा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने छोटे वाहनों की आवाजाही तो शुरू कर दी, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग बहाल नहीं हो पाया है।
क्षेत्रवासी मोहन लाल, संजीव कुमार, जय प्रकाश, सुनील चौहान, बालक राम, होशियार सिंह, दिनेश कुमार, कुलदीप, सुमेश, राजपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष यहां ग्रामीण परेशानी झेलते हैं। लोक निर्माण विभाग अब तक भूस्खलन से निपटने के पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाया है। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर शोभा राम, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपमंडल तकलेच ने बताया कि मार्ग पर दो बोल्डर फंसे हुए हैं, जिन्हें हटाने के लिए कंप्रेशर मंगवाई गई है। बृहस्पतिवार शाम तक बाधित मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।