फैक्टरी में आग से गंभीर घायल श्रमिक की मौत
06:34 AM Dec 14, 2024 IST
पानीपत, 13 दिसंबर (हप्र)
गांव बलाना में धागा फैक्टरी में 5 दिसंबर की देर रात आग लगने से गंभीर घायल तीन श्रमिकों में से एक की राेहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 31 वर्षीय काबिल है। वह पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर का रहने वाला था। इसके साथ ही बलाना में धागा फैक्टरी अग्निकांड में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है। इससे पहले आग में सुमित व तसलीम जिंदा जल गये थे। पुलिस ने फैक्टरी के दोनों मालिकों मोहित व अमित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी। फैक्टरी के मालिक के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और आग से माल के साथ ही मशीनें भी जल गई थी और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा था।
Advertisement
Advertisement