For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर प्रवीण पोपली पर लगाये गंभीर आरोप, मांगा इस्तीफा

10:12 AM May 14, 2025 IST
मेयर प्रवीण पोपली पर लगाये गंभीर आरोप  मांगा इस्तीफा
हिसार में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस नेता कृष्ण सिंगला टीटू। -हप्र
Advertisement

हिसार, 13 मई (हप्र)
नगर परिषद पूर्व चेयरमैन एवं नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कृष्ण सिंगला टीटू ने मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर प्रवीण पोपली पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे मेयर पद के योग्य नहीं है और नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के चुनाव आयुक्त, स्थानीय निकाय आयुक्त, हिसार के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और रिटर्निंग अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रवीण पोपली शहर की जनता को परेशान करना बंद कर दें और रेहड़ी वालों को उचित स्थान मुहैया करवा दें तो वे अपनी शिकायत वापस ले लेंगे अन्यथा वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मेयर प्रवीण पोपली की जिम्मेदारी नगर निगम की भलाई में काम करने की है लेकिन लेकिन उन्होंने खुद का गृहकर भी जमा नहीं करवाया हुआ है।
इसी प्रकार उनका पिछले चार माह का बिजली का बिल भी बकाया है। नामांकन पत्रों की विसंगतियों के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी भूमि की रजिस्ट्री और नामांकन पत्र में लिखे गए उसके माप में स्पष्ट अंतर है। इसी प्रकार नामांकन पत्र में उन्होंने अपना नाम प्रवीण कुमार के स्थान पर प्रवीण कुआंमर लिखा है, जो एक गंभीर त्रुटि है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेयर प्रवीण पोपली अतिक्रमण हटाने के नाम पर हिसार के नागरिकों को बिना वजह परेशान कर रहे हैं क्योंकि इस अभियान में उचित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। रेहड़ी वालों को उचित स्थान पर समुचित व्यवस्था नहीं दी गई है, जिससे उनकी आजीविका पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमबीर लांबा, देवेंद्र सिंगल उर्फ भोला, निशांत पूनिया, शशिकांत शर्मा, नवदीप लाघ्यान, अंकित शर्मा, सुशील कुमार, इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

सारे आरोप निराधार : प्रवीण पोपली


मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं क्योंकि उनका न तो गृहकर बकाया है और न ही बिजली का बिल बकाया है। नामांकन पत्र में भी किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है। रही बात रेहड़ी वालों की, तो यह फैसला लिया जा चुका है कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जीटी रोड पर रेहड़ी नहीं लगने दी जाएगी, इसके अलावा रेहड़ी वाले कहीं पर भी रेहड़ी लगा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्लॉथ मार्केट के समीप रेहड़ी वालों के लिए विशेष जगह भी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कुछ अनियमितताएं दिखती हैं तो शिकायत करनी चाहिए न कि यह शर्त लगानी चाहिए कि एक मांग मान ली जाए तो शिकायत वापस ले लूंगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement