सर्बिया युनाइटेड कप के क्वार्टर फाइनल में
07:03 AM Jan 03, 2024 IST
Advertisement
पर्थ (एजेंसी) : नोवाक जोकोविच ने कलाई के दर्द से उबरते हुए चेक गणराज्य के जिरि लेहेका को 6-1, 6-7, 6-1 से हराया जिसकी मदद से सर्बिया ने युनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को कलाई के दर्द के कारण मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। इससे पहले विम्बलडन चैम्पियन मारकेटा वोंड्रोसोवा ने ओल्गा दानिलोविच को 6-1, 3-6, 6-3 से हराकर चेक टीम को बढ़त दिलाई थी। सर्बिया ने दूसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में अगले दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में चिली ने यूनान को 2-1 से हराया। अब यूनान को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये कनाडा को हराना होगा। वहीं गत चैम्पियन अमेरिका को 2-1 से हराकर मेजबान आस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।
Advertisement
Advertisement