इटली की बजाय रूस भेजा, दो ट्रैवल एजेंटों पर मामला दर्ज
संगरुर (निस) : मूनक पुलिस ने दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये लेकर उसे इटली की बजाय पहले बाकू, फिर कजाकिस्तान और अंत में रूस भेज दिया, जहां से वह लौट आया। कुलदीप सिंह निवासी महासिंगवाला, थाना खनौरी ने साहिबाज खान निवासी जितवाल, जिला मालेरकोटला और कुलवंत सिंह निवासी घुरकानी, जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी साहिबाज खान और कुलवंत सिंह से 11 लाख रुपये में इटली भेजने की बात हुई थी, लेकिन साहिबाज खान ने उसे बाकू भेज दिया। उसके बाद अल्माती (कजाकिस्तान) भेजा गया और फिर अल्माती से रूस भेजा गया जहां से वह वापस लौट आया। उन्होंने बताया कि साहिबाज खान को दिये गये 4,50,000 रुपये लौटाने को लेकर समझौता हुआ। साहिबाज खान ने उसे चार चेक दिए जो बैंक में बाउंस हो गए। बाद में साहिबाज ने उसे दोबारा इटली भेजने के लिए उससे 6 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। इस तरह उनके साथ 11 लाख रुपये की ठगी हुई है। उक्त एजेंटों के खिलाफ मूनक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।