मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

34 लाख लेकर अमेरिका की बजाय भेजा स्पेन, बनाया बंधक

07:09 AM Dec 16, 2023 IST

सफीदों, 15 दिसंबर (निस)
दो लोगों से 34 लाख रुपये लेकर उन्हें अमेरिका की बजाय स्पेन भेज दिया और वहां बंधक बना लिया। इस मामले में जीतगढ़ निवासी अमित ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने गांव धर्मगढ़ निवासी तेजपाल, साहब सिंह व सुखदेव सिंह को धोखाधड़ी में नामजद किया है।
जीतगढ़ के अमित ने बताया कि जींद के गांव मिर्चपुर निवासी सुमित उसके जीजाजी हैं। उनकी मुलाकात आरोपी तेजपाल व साहब सिंह से हुई थी। साहब सिंह हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर है। तेजपाल व साहब सिंह ने सुमीत व उसके दोस्त साहिल को अमेरिका भेजने का वायदा किया और दोनों से 17-17 लाख रुपये की नकदी एडवांस ली थी। आरोपियों ने सुमित व साहिल को अमेरिका की बजाय स्पेन भेज दिया, जहां साहब सिंह का भाई सुखदेव सिंह रहता है। तेजपाल सिंह व साहब सिंह ने बताया कि उन्हें सीधा अमेरिका नहीं भेजा जा सकता। कुछ समय स्पेन में रहना पड़ेगा तथा अमेरिका में भेजेंगे। कुछ समय बाद तेजपाल व साहब सिंह ने बकाया रकम की मांग की। जब उन्होंने कहा कि बाकी रकम तो अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात हुई थी तो तेजपाल, साहब सिंह व सुखदेव सिंह ने सुमित व साहिल को वहां बंधक बना लिया और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे दोनों को वहीं पर जान से मरवा देंगे। अमित ने बताया कि स्पेन से निकलकर साहिल व सुमित किसी और से बात कर अमेरिका जा चुके हैं और अब 34 लाख मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement

Advertisement