‘पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरूरी’
फरीदाबाद, 2 नवंबर (हप्र)
एनआईटी के विभिन्न इलाकों में गोवर्धन पूजन धूमधाम से किया गया। पूर्व विधायक नीरज शर्मा व पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। वे 60 फीट रोड स्थित जनहित धर्मशाला में बृज मंडल संस्था, महादेव मंदिर, सेक्टर 55 में गौड़ ब्राह्मण सभा, अटल चौक स्थित अशोक शर्मा के निवास पर पहुंचे थे। जगह-जगह अन्नकूट के भंडारों का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजन हमारी संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। गोवर्धन पूजा का आयोजन हमें सिखाता है कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और श्रद्धा होनी चाहिए। हमें गोवर्धन गिरिराज पूजन से प्रेरणा लेकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए संवेदनशील होना चाहिए। इस मौके पर दामोदर शर्मा, शिव दत्त, मोहर पाल, रमेश पांडेय, समय सिंह, हरपाल चौधरी, चौधरी गजेंद्र, रमेश चौधरी, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा मौजूद थे।