मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17200 के करीब

06:26 PM Sep 01, 2021 IST

मुंबई, 1 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

मजबूत जीडीपी आंकड़ों और विदेशी कोषों की तेज आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी भी 17,194.35 के अपने सर्वकालिक उच्च पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 57,783.34 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 205.86 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 57,758.25 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 56.55 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 17,188.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की बढ़त एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एलएंडटी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचडीएफसी, मारुति और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 57,552.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 201.15 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 17,132.20 पर पहुंच गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,881.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 72.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
कारोबारनिफ्टीशुरुआतीसेंसेक्स