For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

07:14 AM Jun 15, 2024 IST
सेंसेक्स  निफ्टी का नया रिकॉर्ड
Advertisement

मुंबई, 14 जून (एजेंसी)
निर्यात के उत्साहजनक आंकड़ों के बीच शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों में लिवाली आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में भी तेजी जारी रही। इसके असर से घरेलू बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 181.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76,992.77 अंक के नये उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 270.4 अंक चढ़कर 77,081.30 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 66.70 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 91.5 अंक बढ़कर 23,490.40 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आक्रामक टिप्पणी के बाद नये कदमों की कमी के कारण बाजार की गति में अस्थायी रूप से गिरावट आई है। इससे अल्पावधि में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। निकट अवधि में मजबूती की संभावना है, क्योंकि घरेलू निवेशक आगामी केंद्रीय बजट से संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×