मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

05:11 PM Sep 07, 2021 IST

मुंबई, 7 सितंबर (एजेंसी) 

Advertisement

शेयर बाजारों में मंगलवार को हल्की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में मामूली गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 17.43 प्रतिशत यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,279.48 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.70 अंक यानी 0.09 प्रतिशत टूटकर 17,362.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.56 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी का शेयर रहा। इसके अलावा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहें। दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और टाटा स्टील शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, तोक्यो और हांगकांग लाभ में रहें जबकि सियोल में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत मजबूत होकर 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 589.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
गिरावट,निफ्टीमामूलीसेंसेक्स