For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर; सन फार्मा, एशियन पेंट्स के शेयर गिरे

05:40 PM Sep 06, 2021 IST
सेंसेक्स  निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर  सन फार्मा  एशियन पेंट्स के शेयर गिरे
Advertisement

मुंबई, 6 सितंबर (एजेंसी) 

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 167 अंक की मजबूती के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.96 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,296.91 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय रिकार्ड 58,515.85 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.20 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 17,377.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,429.55 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में एचसीएल टेक का शेयर रहा। इसके अलावा इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक कोटक बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स शामिल हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.03 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सप्ताहांत शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 768.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement