सेंसेक्स में 765 अंकों का उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
मुंबई, 30 अगस्त (एजेंसी)
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 765 अंक उछलकर रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 16,900 के ऊपर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी रही। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.56 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था।
अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था।