सेंसेक्स 663 अंक उछलकर पहली बार 57 हजार के ऊपर, निफ्टी 17 हजार के पार
मुंबई, 31 अगस्त (एजेंसी)शेयर बाजारों के नित नयी ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 663 अंक उछलकर पहली बार 57,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 17,000 अंक के ऊपर निकल गया। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टीसीएस में लाभ के साथ बाजार में तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 57,625.26 अंक तक चला गया था। अंत में यह 662.63 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 57,552.39 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 201.15 अंक यानी 1.19 प्रतिशत चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 17,132.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 17,153.50 अंक तक चला गया था।
सेंसेक्स के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।