For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एफआईआई की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से सेंसेक्स 75 हजार से नीचे आया

05:00 AM Feb 25, 2025 IST
एफआईआई की निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से सेंसेक्स 75 हजार से नीचे आया
Advertisement

मुंबई, 24 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 5वें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 850 से अधिक अंक टूटकर 75 हजार से नीचे आ गया। शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी बाजार में कमजोरी और जवाबी शुल्क लगाए जाने की चिंताओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी जारी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक यानी 1.14 प्रतिशत टूटकर 74,454.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 923.62 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.55 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,542.45 अंक यानी 2 प्रतिशत गिर चुका है। निफ्टी में 406.15 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी में गिरावट हुई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने शुक्रवार को 3,449.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजारों से 23,710 करोड़ रुपये से अधिक निकाले हैं। साथ ही 2025 में कुल निकासी 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। स्टॉक्सबॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिव ने कहा, ''बड़े शेयरों, खासकर आईटी क्षेत्र में हुई गिरावट से प्रमुख शेयर सूचकांकों में कमजोरी आई।'' उन्होंने कहा कि इसका असर अन्य सूचकांकों पर पड़ा और मिडकैप व स्मॉककैप सूचकांक नुकसान में आ गए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट हुई। यूरोपीय बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों ने घरेलू बाजार पर दबाव बनाना जारी रखा है और लगातार अस्थिरता के कारण खुदरा निवेशकों में अनिश्चितता पैदा हो रही है। स्मॉलकैप सूचकांक में 1.31 प्रतिशत की गिरावट आई और मिडकैप सूचकांक 0.78 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत बढ़कर 74.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement