मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का

06:50 AM Oct 23, 2024 IST

मुंबई (एजेंसी): स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 930 अंक से अधिक लुढ़क गया, एनएसई निफ्टी 24,500 के स्तर से नीचे आ गया। विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से बाजार प्रभावित हुआ। अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और चीन में प्रोत्साहन उपायों की घोषणा से एफआईआई भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जिसका प्रतिकूल असर दिख रहा है। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस में प्रमुख रूप से गिरावट आई।

Advertisement

Advertisement