सेंसेक्स 66,000 अंक के पार, निफ्टी भी मजबूत
मुंबई, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में वित्तीय, वाहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में लिवाली का जोर रहने से दोनों मानक सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 66,079.36 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.50 अंक यानी 0.91 प्रतिशत उछलकर 19,689.85 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, इस्राइल-हमास संघर्ष तेज होने के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने से ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी रही और इसने घरेलू बाजार को रफ्तार देने का काम किया। एक दिन पहले इस्राइल-हमास संघर्ष के असर में शेयर बाजारों में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई थी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘भारतीय बाजार पिछले सत्र के नुकसान से पूरी तरह उबर गया।