सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
मुंबई, 13 अगस्त (एजेंसी)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ से शुक्रवार को सेंसेक्स 593 अंक की छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया। यह इसका सबसे ऊंचा बंद स्तर है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.10 प्रतिशत टूटकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
कै : प्रतीकात्मक चित्र