For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 500 अंक उछलकर उच्चतम स्तर पर बंद

10:46 AM Jun 29, 2023 IST
सेंसेक्स ने रचा इतिहास  500 अंक उछलकर उच्चतम स्तर पर बंद
Advertisement

मुंबई, 28 जून (एजेंसी)
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख और घरेलू बाजारों में विदेशी पूंजी आवक बढ़ने से बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दौरान सेंसेक्स पहली बार 64,000 अंक और निफ्टी 19,000 अंक के पार पहुंचा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 499.39 अंक बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 634.41 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 64,050.44 अंक के अपने सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंच गया था। एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 193.85 अंक यानी एक प्रतिशत तक चढ़कर 19,011.25 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यस सिक्योरिटीज के समूह के अध्यक्ष एवं संस्थागत इक्विटी प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, ‘ लगभग सात महीने तक मजबूती हासिल करने के बाद निफ्टी ने 19,000 अंक का स्तर पार कर लिया और सभी क्षेत्रों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। मुद्रास्फीति में हालिया गिरावट से राहत लेते हुए निवेशक बड़े पैमाने पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों पर सकारात्मक रुख अपना रहे हैं।' बीएसई मिडकैप (मझोली कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) 0.73 प्रतिशत और स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) 0.08 प्रतिशत मजबूत हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया को कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट पर रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में खासी तेजी रही थी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×