For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, झज्जर के तैराकों ने झटके पदक

07:31 AM Jul 12, 2025 IST
सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता की हुई शुरुआत  झज्जर के तैराकों ने झटके पदक
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को विजेता तैराकों को सम्मनित करते एक्स आर्मी मैन महेंद्र पहलवान और अजीत धनखड़।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 11 जुलाई (निस)
शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य तैराकी प्रतियोगिता जारी है। शुक्रवार को प्रतियोगिता के सीनियर मुकाबले शुरू हो गए। मेंस ग्रुप के 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में केशव फरीदाबाद को गोल्ड, अतुल धनखड़ झज्जर को सिल्वर और जयवर्धन राव को कांस्य पदक हासिल हुआ है। मेंस ग्रुप के 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में झज्जर के दक्ष फोगाट ने गोल्ड मेडल और सोनीपत के आयान वीर खत्री ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 1500 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के मयंक जून ने गोल्ड, गुरुग्राम के पूरब सहरावत ने सिल्वर और झज्जर के आरव धनखड़ ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में फरीदाबाद के केसव कौशिक ने गोल्ड, गुरुग्राम के निशांत ने सिल्वर और झज्जर के नितिन ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर बटरफ्लाई में जींद के आदित्य ने गोल्ड, झज्जर के मयंक जून ने सिल्वर, पलवल के रक्षित ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर आईएम में गुरुग्राम के निशांत ने गोल्ड, झज्जर के भोलेन्द्र ने सिल्वर और फरीदाबाद के केशव कौशिक ने कांस्य पदक हासिल किया है। वीमेंस के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में गुरुग्राम की साम्या सिंगारी ने गोल्ड, झज्जर की समृद्धि विजयरन ने सिल्वर और फरीदाबाद की नियति जुल्का ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर बैक्स्ट्रोक में सोनीपत की भारती ने गोल्ड, गुरुग्राम की वीरा ने सिल्वर और गुरुग्राम की इवा गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया है। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में झज्जर की प्रियांशी ने गोल्ड, फरीदाबाद की पूर्णिमा ने सिल्वर और जींद की कीर्ति ने कांस्य पदक हासिल किया है। 200 मीटर आईएम में गुरुग्राम की साम्या सिंगारी ने गोल्ड, सोनीपत की भारती ने सिल्वर और फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने कांस्य पदक हासिल किया है।
प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को वार वेटर्न महेंद्र पहलवान और एक्स आर्मी पर्सन अजीत सिंह धनखड़ ने मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने भी प्रतियोगिता में शिरकत की और तैराकों को मेडल पहनाए। पंजाब यूनिवर्सटी के डायरेक्टर डॉ राकेश मलिक ने प्रतियोगिता के दौरान तैराकों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में तैराकों को फ्री एडमिशन और यूनिवर्सिटी की तरफ से मेडल लाने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement