मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एकल नृत्य में सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोडा प्रथम

08:40 AM Sep 03, 2024 IST

पंचकूला, 2 सितंबर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्वालय गढ़ी कोटाहा में खंड स्तरीय सांस्कृतिक समारोह कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें एकल नृत्य कक्षा 5 से 8 में प्रथम स्थान सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोडा ने प्राप्त किया। फोल्क सोलो डांस में प्रथम फिरोजपुर, दितीय गढ़ीकोटाहा व तीसरा स्थान संस्कृति मॉडल स्कूल रायपुररानी ने प्राप्त किया।
सोलो संगीत में प्रथम संस्कृति स्कूल रायपुररानी, दूसरा स्थान गढ़ी कोटाहा व तीसरा स्थान सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोडा ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस कक्षा पांच से आठ में प्रथम सीनीयर सैंकेडरी स्कूल गड़ी कोटाहा, दूसरा स्थान मिडल स्कूल हरीपुर व तीसरा स्थान मिडल स्कूल गनौली ने प्राप्त किया। स्किट पांच से आठ में पहला स्थान पीएम श्री मौली, दूसरा सीनियर सैंकेंडरी स्कूल भूड व तीसरा स्थान गढ़ी कोटाहा ने प्राप्त किया। सोलो डांस 9 से 12 वर्ग में पहला स्थान सीनियर सैकेंडरी स्कूल गढ़ी कोटाहा, दूसरा स्थान टोडा स्कूल व तीसरा स्थान रायपुररानी ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस 9 से 12 वर्ग में प्रथम गढ़ी कोटाहा, द्वितीय रायपुररानी व तृतीय टोडा स्कूल रहा।
रागिनी में प्रथम रायपुररानी, द्वितीय गढ़ी कोटाहा व तीसरे स्थान पर सीनियर सैंकेंडरी स्कूल भूड की टीम रही। स्किट 9 से 12 वर्ग में प्रथम गढ़ी कोटाहा स्कूल रहा। इससे पूर्व कार्य क्रम का आरंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
प्रिंसीपल पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। मंच संचालन प्रखर वक्ता विनोद शर्मा ने किया।

Advertisement

Advertisement