मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सीनियर नेताओं के स्वार्थ ने कांग्रेस को पहुंचाया नुकसान’

10:30 AM Jun 15, 2024 IST
डाॅ. सुशील इंदौरा
Advertisement

सिरसा, 14 जून (हप्र)
पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. सुशील इंदौरा ने एक बयान में कहा कि स्वार्थ की राजनीति की वजह से प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ। अगर पार्टी के कुछ सीनियर नेता स्वार्थ की राजनीति नहीं करते तो कांग्रेस की प्रदेश में 7 से 8 सीटें भी आ सकती थी। स्वर्गीय राजीव गांधी ने नारा दिया था और उनका सपना था कि सभी के साथ न्याय करूंगा, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने हवा का रूख देखकर अपनी रणनीति बनाई, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। डाॅ. सुशील इंदौरा ने कहा कि अनुसूचित समाज में एक सीट अम्बाला से एससी ए व सिरसा से एससी बी को दी जाती तो कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ता और कांग्रेस को भिवानी और गुड़गांव में इसका फायदा मिलता। कुछ नेता आपसी लालच में राहुल गांधी को गुमराह कर अपना फायदा उठाते हैं, क्योंकि उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ सीनियर नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अपनी बपौती बना रखा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement