सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने संभाला कार्यभार
मनीमाजरा (चंडीगढ़) 3 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने सोमवार को चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एचएस लक्की की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर बंटी और तरुणा मेहता के पारिवारिक सदस्य, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
होटल शिवालिक व्यू से कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की के नेतृत्व में सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता अपने पारिवारिक सदस्यों और ढोल की थाप पर थिरकते अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित नगर निगम कार्यालय तक पहुंचे। यहां पहले से ही भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बंटी और तरुणा मेहता के पदभार ग्रहण करते समय सब के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। पदभार ग्रहण करने बाद इस मौके पर प्रधान कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की ने बताया कि हम आपस में कोऑर्डिनेशन करके शहर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। नगर निगम में कांग्रेस को यह सीट 12 साल बाद प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए हम लोग 24×7 उपलब्ध रहेंगे।
आप के पार्षद और पदाधिकारी नहीं आए
नगर निगम में सोमवार को कांग्रेस के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बने जसवीर बंटी और तरुणा मेहता के पदभार ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के पार्षद और पदाधिकारियों के नदारद रहने से शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि अब यह गठबंधन चलने वाला नहीं है। लोगों का कहना है कि सोमवार को पदग्रहण समारोह में आप के नेताओं की गैर मौजूदगी गठबंधन टूटने की ओर इशारा कर रही है, क्योंकि शहर में यह चर्चा है कि आप का उम्मीदवार मेयर चुनाव में हार गया, लेकिन सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर पद के कांग्रेस के जीत गए। कहा जा रहा है कि नगर निगम चुनाव के बाद दाल में काले की आशंका के चलते आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस से दूरी बना रही है। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल ने कहा कि गठबंधन पहले की तरह ही चलेगा। दिल्ली चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी के नेताओं की व्यस्तता के कारण आज कोई इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा।
मेयर ने कहा, विकास करवाना प्राथमिकता
चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला ने सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। मेयर ने नगर निगम में समयबद्ध कार्य की आवश्यकता जताई और सभी अधिकारियों से कहा कि वे नगर निगम से संबंधित किसी भी प्रकार के मुद्दे एवं अपने-अपने वार्ड एवं विभागों के विकास कार्यों के लिए उनसे संपर्क करें। मेयर ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को सुनिश्चित करने के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। महापौर ने फंड के प्रावधानों की स्थिति, यूटी प्रशासन और एमसीसी की समन्वय बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों की तैयारी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं में सुधार, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक के लिए काम, वार्ड विकास निधि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लेने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जहां काम में लापरवाही पाई जाएगी, संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गंदगी फैलाने वाले सफाई निरीक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयुक्त अमित कुमार, गुरिंदर सिंह सोढ़ी, सुमित सिहाग एवं शशि वसुंधरा संयुक्त आयुक्त, केपी सिंह, बागवानी एवं बिजली के अधीक्षण अभियंता एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।