For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत लेने के आरोप में वरिष्ठ कांस्टेबल और साथी गिरफ्तार

08:00 AM May 29, 2025 IST
रिश्वत लेने के आरोप में वरिष्ठ कांस्टेबल और साथी गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली, 28 मई (हप्र)
मोहाली पुलिस ने एक वरिष्ठ कांस्टेबल और उसके साथी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस एस पी) हरमनदीप सिंह हस ने बताया कि खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात वरिष्ठ कांस्टेबल कुलदीप सिंह और उसकी साथी संगीता बवेजा निवासी नयागांव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7ए के तहत एफआईआर नंबर 57 दिनांक 28/05/2025 दर्ज की गई है। मामला जुलाई 2024 में हुई रिश्वतखोरी से जुड़ा है। उस समय शिकायतकर्ता एएसआई हरीश ने शिकायत की थी कि उसके साथ 6,70,000 रुपये की ठगी की गई है, जिसमें उसके नौकर जोसेफ एलेग्जेंडर ने बैंक खाते से जुड़ा उसका सिम कार्ड चुराकर पैसे निकाल लिए हैं। इस शिकायत के आधार पर उक्त नौकर के खिलाफ नयागांव थाने में एफआईआर नंबर 58/2024 दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने से पहले नयागांव थाने में मुख्य मुंशी के पद पर तैनात कुलदीप सिंह ने मामले को निपटाने के बदले शिकायतकर्ता एएसआई हरीश से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी और प्राप्त की, जिसमें से 10,000 रुपये नकद थे और 10,000 रुपये कुलदीप सिंह के निर्देश पर उसकी सहयोगी संगीता बवेजा के खाते में गूगल पे के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। एसएसपी हंस ने पुष्टि की कि मामले के संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement