For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात

08:46 AM Jun 14, 2024 IST
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण खत्री व कार्यकर्ता सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करते हुए।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 जून (निस)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव में कड़ी मेहनत करने पर अरुण खत्री व पार्टी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई।
अरुण खत्री ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान व हताश है। भाजपा की दमनकारी नीतियों से परेशान होकर लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की मार से युवा व जनता परेशान हैं। अरुण खत्री ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और हरियाणा प्रदेश की जनता को परिवार पहचान पत्र, जो कि भाजपा के राज में परेशान पहचान पत्र बन गया है, उससे मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में जो भाजपा राज में प्रॉपर्टी आई.डी. के नाम पर जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है, उसे खत्म करने का काम किया जाएगा। हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए दी जाएगी।
इस अवसर पर जाट धर्मशाला लाइनपार चेयरमैन उमेद खत्री, अम्बेडकर सभा प्रधान उमेद, वार्ड-1 से सन्नी, विजय कुमार, वार्ड 2 से अभिषेक डाबला, एस्टल दीपक, वार्ड 3 से कुलविंद्र, रोहित, वार्ड 8 से संजय जोवल, कर्मजीत दलाल, कमल, सुरेंद्र जोवल, वार्ड-6 व 7 से रवि, अमित अहलावत, वार्ड-4 नवीन खत्री, दीपांशु खत्री, बालकिशन, उज्ज्वल, नवीन राठी परनाला, नीरज आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement