गुरुग्राम के स्वर्णिम भविष्य के लिए विस भेजकर दें ताकत : नवीन गोयल
गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब समय आ गया है कि हम फिर से अपने बेहतर भविष्य के लिए एक मजबूत सरकार चुनें। गुरुग्राम से कर्मठ जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेेजें, ताकि गुरुग्राम का विकास और तेज रफ्तार से हो सके।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें विधानसभा भेजकर ताकत दें। उन्होंने खुद के लिए जनता से वोटों की अपील करते हुए भरपूर समर्थन मांगा। यह बात उन्होंने शुक्रवार को द रॉयल जिम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जनसंपर्क अभियान में हर कोई खुद को नवीन गोयल समझकर जनसंपर्क बढ़ाएं। सभी ने अब तक बेहतरीन काम किया है। अगले कुछ दिन और अधिक मेहनत करनी है, ताकि चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो। गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 38 दिन बाकी हैं। एक-एक दिन अब कीमती है।