For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीनेट चुनाव : एफिलिएटिड काॅलेजों की 16 सीटों पर आज डलेंगे वोट

01:10 PM Aug 18, 2021 IST
सीनेट चुनाव   एफिलिएटिड काॅलेजों की 16 सीटों पर आज डलेंगे वोट
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 17 अगस्त

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के तीसरे चरण के लिये मतदान कल होगा। इस चरण में पीयू के एफिलिएटिड कालेजों के प्रिंसिपलों और स्टाफ की 8-8 सीटों के लिये वोट डलेंगे। प्रिंसिपल की 8 सीटों के लिये 11 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुल वोटर 55 हैं जबकि एसोसिएट/असिस्टेंट प्रोफेसर की भी 8 सीटों के लिये 15 प्रत्याशी खड़े हैं जिनके भाग्य का फैसला 2423 मतदाता करेंगे। वैसे तो कल यानी 18 अगस्त को ही रजिस्टर्ड ग्रेजुएट कांस्टीचुएंसी की 15 सीटों के लिये भी मतदान होना था लेकिन पीयू प्रशासन ने इसे री-शैड्यूल करने का फैसला लिया है क्योंकि अभी तक कुछ राज्यों से उन्हें चुनाव कराने की परमिशन नहीं मिली है। उधर पीयू प्रशासन ने फैकल्टी चुनाव टालने के लिये भी कहा था कि फैकल्टी के सचिव नहीं हैं। इसलिये बैठक फैकल्टी की मीटिंग कौन बुलायेगा। लेकिन कोर्ट का कड़ा रुख देख पीयू ने ये चुनाव 23 को ही कराने की बात कही। अब पीयू की ओर से 19 अगस्त को छह आर्डीनरी फेलो के चुनाव के लिये पांच फैकल्टी के मैंबरों की मीटिंग बुलायी है। लैंग्वेज की बैठक प्रात: 9 बजे, आर्ट्स फैकल्टी की साढे 10 बजे, साइंस फैकल्टी की 12 बजे, लॉ की बैठक ढाई बजे और मेडिकल फैकल्टी की मीटिंग 4 बजे बुलायी है। सभी मीटिंग की अवधि एक-एक घंटे की होगी। इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि चूंकि अभी फैकल्टी के कोई सचिव नहीं हैं इसके लिये ली गयी कानूनी राय के आधार पर कुलपति का मत है कि सभी मेजर फैकल्टी की बैठक बुलाकर पदेन सदस्यों द्वारा सचिव नियुक्त किया जाये जो आमराय से भी हो सकता है और बहुमत के आधार पर भी चुना जा सकता है। यूटी के हामी भरने के बाद ही इस फैकल्टी की मीटिंग बुलायी जायेगी। स्मरण रहे इसी फैकल्टी से सीनेट चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में केस दायर करने वाले प्रो. केशव मल्होत्रा चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement