मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनेट चुनाव फैकल्टी के लिये मतदान पहली को

01:10 PM Aug 25, 2021 IST

चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के एफिलिएटिड आर्ट्स कालेजों के प्रिंसिपल की 8 सीटों के रिजल्ट आज आधिकारिक तौर पर घोषित किये गये। कुल 11 उम्मीदवारों में से एनआर शर्मा, कुलदीप कौर धालीवाल, किरणदीप कौर, निशा भार्गव, जतिंदर कौर, राजेश कुमार महाजन, आरएस झांजी और रूपिंदर कौर ने जीत दर्ज की है। सीनेट के दोनों ग्रुपों को इस हलके की 8 में से 4-4 सीटें मिली हैं। अब सीनेट के अगले चरण में पहली सितंबर को फैकल्टी की 6 सीटों के लिये मतदान होगा। आर्ट्स फैकल्टी से प्रो. अंजू सूरी और प्रो. रौणकी राम आमने-सामने हैं। प्रात: 9 बजे इस फैकल्टी का चुनाव होना है। मेडिकल फैकल्टी के लिये वोट साढ़े 10 बजे डाले जायेंगे। यहां पर अशोक गोयल और डॉ. सर्वदीप सिंह धत्त में सीधा मुकाबला है। लैंग्वेज फैकल्टी के लिये वोट 11 बजे पड़ेंगे। इसमें प्रो. राजेश गिल और प्रो. गुरपाल संधू में सीधी टक्कर है। कंबाइंड फैकल्टी के लिये मतदान एक बजे होगा। यहां पर प्रो. केशव मल्होत्रा की सीधी टक्कर प्रो. नवल किशोर से है। साइंस फैकल्टी में चार बजे वोट पड़ेंगे, जहां प्रो. नवदीप गोयल और प्रो. प्रोमिला पाठक आमने-सामने हैं। लॉ फैकल्टी के अंत में यानी 6 बजे वोटिंग होगी। यहां पर अनु चतरथ को एडवोकेट जगजोत सिंह लाली चुनौती दे रहे हैं।

कंबाइंड फैकल्टी के लिए ली मंजूरी

Advertisement

कोविड के चलते पहले कंबाइंड फैकल्टी को लेकर थोड़ा संस्पेंस था क्योंकि इसमें 200 से ज्यादा मतदाता है जिसके लिये यूटी और चांसलर से परमिशन ले ली गयी है।

Advertisement
Tags :
‘सीनेटचुनावफैकल्टीमतदान