किशोरावस्था, तनाव और पढ़ाई पर सेमिनार आयोजित
बीबीएन, 24 सितंबर (निस)
रोटरी क्लब बद्दी ने नालागढ़ के शिवालिक वैली स्कूल में किशोरावस्था, तनाव और पढ़ाई पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तनाव प्रबंधन के प्रभावी तरीके सिखाना और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना था। डॉ. मुक्ता रस्तोगी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बी.एम.ओ.), नालागढ़ और सुश्री अकांशा, काउंसलर ने सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर रोटेरियन दिनेश बंसल और कविता बंसल भी उपस्थित थे। कविता बंसल, अध्यक्ष, रोटरी क्लब बद्दी ने कहा कि यह सेमिनार हमारे समुदाय के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। डॉ. रस्तोगी ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के तरीकों और किशोरावस्था में तनाव के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आत्म-विचार के लिए कुछ खुले प्रश्न भी छोड़े। पढ़ाई के संतुलन को भी इस सेमिनार में महत्व दिया गया। डॉ. रस्तोगी ने प्रत्येक बच्चे की विशेषता पर जोरदेते हुए कहा कि छात्रों को अपने जुनून को ढूंढना चाहिए और उसके लिए काम करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के अलावा शिक्षकों ने भी भाग लिया।