For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेदांता स्कूल में सेमिनार का आयोजन

08:19 AM Dec 22, 2024 IST
वेदांता स्कूल में सेमिनार का आयोजन
नरवाना में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पर सेमिनार में मौजूद वेदांता स्कूल में विद्यार्थी। -निस
Advertisement

नरवाना, 21 दिसंबर (निस)
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में आज विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की तैयारी के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और प्रभावी रणनीतियों के बारे में जानकारी देना था। इस सेमिनार में श्री प्रदीप नैन ने छात्रों को समय प्रबंधन, नोट्स बनाने की कला, पाठ्यक्रम की प्राथमिकताओं को समझने और परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाये रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करने और स्मार्ट अध्ययन तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने विभिन्न विषयों की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। सेमिनार के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की गई सेमिनार के अंत में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement