केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर में सेमिनार आयोजित
कैथल, 19 दिसंबर (हप्र)
केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर में एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के सहयोग से आईक्यूएसी के अंतर्गत एनईपी-2020 कार्यान्वयन संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज पालमपुर के चेयरमैन बीबी बुटेल के साथ कॉलेज के सचिव राजेन्द्र सिंह ठाकुर विषेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कन्वीनर डॉ. शिवानी ने इस सेमिनार के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये।
डॉ. अनीश राणा ने आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी की भूमिका निभाई। डायरेक्टर डॉ. रजिन्द्र सिंह राणा ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन के उद्देश्य से यह नयी शिक्षा नीति एक व्यापक एवं सार्वभौमिक शिक्षा नीति कही जा सकती है। एनआईएलएम विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रो. शमीम अहमद ने वर्तमान युग की एनईपी पर अपने विचार व्यक्त करते हुये इसे सफल बनाने के विभिन्न ढंग़ों पर बल दिया। सेमिनार के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि यह शिक्षा नीति रोजगार उन्मुख होगी तभी यह अधिक सफल सिद्ध होगी।
एनआईआईएलएम युनिर्वसिटी के डीन एवं प्रो. आरके गुप्ता ने नयी शिक्षा नीति को वर्तमान परिस्थितियों से जोड़ते हुए सभी पहलुओं पर अपने विचार रखे। प्रो. एकता ने विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों के साथ सेमिनार की पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रिंसिपल डॉ. मंजु कौशल तथा डॉ. सत्यभान राजकीय महाविद्यालय अलवर ने चेयरपर्सन की भूमिका निभाते हुये शोधार्थियों को प्रोत्साहित किया।