मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यौन और लैंगिक हिंसा पर सेमिनार आयोजित

12:22 PM Sep 22, 2024 IST
मोरनी में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और एनजीओ की टीम।-निस

मोरनी (निस)

Advertisement

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पंचकूला ब्रांच के द्वारा स्प्रिंट 4 परियोजना के अंतर्गत आपदा के दौरान यौन और लैंगिक आधारित हिंसा और परामर्श पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र मोरनी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदाओं के समय स्वास्थ्य कर्मियों को एसजीबीवी की पहचान, रिपोर्टिंग और परामर्श देने के लिए तैयार करना था। आपदा के दौरान हिंसा और शोषण के मामलों में वृद्धि देखी जाती है, ऐसे में पीड़ितों को संवेदनशील और सटीक मदद प्रदान करना अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद डॉ. सागर जोशी ने बताया कि प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य कर्मियों को यह सिखाया कि आपदा के समय एसजीबीवी के पीड़ितों को कैसे पहचाना जाए, उन्हें उचित मानसिक और शारीरिक सहयोग कैसे दिया जाए, और किस प्रकार से तत्काल और दीर्घकालिक परामर्श प्रदान किया जाए। इस अवसर पर शाखा की स्टाफ दिव्या, सलीमन, पूर्ण सिंह नेगी, डॉ. पिंकी सीएचओ, पूनम सूद, स्वरूप सिंह, सुषमा, संदीप, नाज़िम, रवि, वेद प्रकाश उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement