गन्ना फसल में मशीनीकरण पर संगोष्ठी 20 को
कैथल (हप्र) : सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को चीनी मिल परिसर में गन्ना फसल में मशीनीकरण पर संगोष्ठी को आयोजन किया जाएगा। चीनी मिल फार्म पर इसी दिन गन्ना कम्बाईन हारवेस्टर से गन्ना कटाई का प्रदर्शन ट्रायल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्ववविद्यालय हिसार, क्षेत्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान उचानी करनाल के कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में किया जाएगा, जिसमें गन्ना सलाहकार डॉ. रोशन लाल यादव, हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड, पंचकूला भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला के अध्यक्ष धर्मबीर डागर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि खेती के लिए लेबर की समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है जिसके फलस्वरूप हर साल पेराई सत्र के शुरुआती 10-15 दिनों में मिल की पेराई क्षमता के अनुसार गन्ना सप्लाई नहीं होती है, जिसके कारण गन्ना किसानों का गन्ने की फसल के प्रति मोह भंग हो रहा है। इसलिए गन्ना कृषि में मशीनीकरण की आवश्यकता है, जिसका हल गन्ना हार्वेस्टर मशीनों द्वारा गन्ना कटाई करके आसानी से किया जा सकता है।