For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में नशे पर सेमिनार आयोजित

06:33 AM Jul 14, 2023 IST
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में नशे पर सेमिनार आयोजित
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल में बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 13 जुलाई (हप्र)
नारायण सेवा संस्थान शाखा कैथल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत शाखा कैथल की टीम डॉ. विवेक गर्ग, डॉ. नरेश गर्ग, ज्ञानचंद भल्ला, शेर सिंह, डॉ. ब्रिजेंद्र ढांडा, सतीश कुमार और सोमनाथ के साथ आज एमडीएन ग्लोबल स्कूल में पहुंची।
वहां नशे पर आयोजित सेमिनार में टीम ने विद्यार्थियों को नशा न लेने के बारे में विस्तार से बताया। सबसे पहले नारायण सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार और प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद शेर सिंह ने बताया कि किस प्रकार नशे की जड़ें आज के युवा को अपने जाल में फंसा रही हैं, ऐसे में विद्यार्थियों का जागरूक होना कितना आवश्यक है। डा. नरेश गर्ग ने उन पहलुओं पर चर्चा की जिनकी वजह से युवा नशे की ओर चला जाता है, जिसमे सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ विवेक गर्ग ने बताया कि नशा व्यक्ति के शरीर और मन पर तो बुरा असर डालता ही है, इसके साथ सामाजिक रूप से व्यक्ति को अलग थलग और आर्थिक रूप से कमजोर कर देता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement