मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मां ओमवती एजुकेशन सिटी में ‘एआई’ पर सेमिनार

10:47 AM May 05, 2024 IST
होडल के मां ओमवती कॉलेज हसनुपर में आयोजित सेमिनार में चेयरमैन जयभगवान गोयल, डॉ. निहाल सिंह चाहर व अन्य। -निस
Advertisement

होडल (निस) : मां ओमवती कालेज में आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रो. दिव्या मल्हान, (आईएमएसएआर, एमडीयू रोहतक), डा. निहाल सिंह चाहर (सीओई, सीआरएसयू जींद) तथा हरी मुकुल सागर एआई एक्सपर्ट एवीएम इंफोरटेक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज चेयरमैन जेबी गोयल द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. दिव्या मलहान ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में प्रत्येक देश एआई तकनीक का उपयोग करके विकास के नए आयाम स्थापित कर सकता है। कालेज चेयरमैन जेबी गोपल ने भी आधुनिक समय में एआई की उपयोगिता का महत्व बताया। कॉलेज प्रिंसिपल एके सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियों का वर्णन किया। मंच का संचालन कीति तथा शिवराज द्वारा किया गया। सेमिनार का समापन डॉ. संगीता बीपीएड प्रिंसिपल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. नीलम चौहान बी.एड. प्रिंसीपल, डाॅ. रेखा शर्मा स्कूल प्रिंसिपल, बीएड. प्रमुख डाॅ. सीमा खन्ना, सुभाष, सुरेश बैसला, डाॅ. आशा रानी, डाॅ. हरीश रावत, हर्षिता, सीमा देवी, ज्योति, सुनील बैंसला, देविंदर, गोपाल, मुकेश उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement