मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिंदी दिवस पर संगोष्ठी, व्याख्यान एवं प्रदर्शनी आयोजित

07:42 AM Sep 15, 2024 IST
समराला में शनिवार को हिंदी दिवस पर संगोष्ठी, व्याख्यान एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन का दृश्य। -निस

समराला, 14 सितंबर (निस)
देश भगत विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ में सामाजिक विज्ञान एवं भाषा संकाय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में संगोष्ठी, व्याख्यान एवं छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी, एवं दीवार पत्रिका का उद्घाटन शामिल रहा।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ज़ोरा सिंह एवं प्रति कुलाधिपति डॉ. तजिंदर कौर के संरक्षण और सामाजिक विज्ञान एवं भाषा संकाय के निदेशक प्रो. डॉ. दविंदर कुमार शर्मा के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अतिथि वक्ता डॉ. चमकौर सिंह, एएस महिला महाविद्यालय खन्ना ने अपने व्याख्यान में ‘मानवीय मूल्यों में हिंदी भाषा की महत्ता’ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी ने मानवीय मूल्यों को जीवित रखा है, हम सभी को हिंदी सीखनी और बोलनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement