मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली कनेक्शनों के लिए सैलजा ने लिखा पत्र

06:42 AM Jul 23, 2024 IST
Advertisement

टोहाना (निस) : किसान संगठनों के 132 केवी बिजलीघर पर चले रहे अनिश्चितकालीन धरने, सांसद कुमारी सैलजा को नए बिजली कनैक्शन जारी करवाने के लिए किसान संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन देने पर कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र भेजा और फतेहाबाद व उकलाना के किसानों की मांग को पूरा करने की मांग की। पत्र में सांसद ने किसानों की पीड़ा व बिजली अधिकारियों की लापरवाही का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया है। सांसद ने हरियाणा सरकार को लिखे पत्र में वर्षो पहले किसानों द्वारा बिजली विभाग की मांग अनुसार राशी जमा करवाए जाने के बाद भी उन्हें बिजली कनैक्शन ना देने पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेने के लिए लिखा गया है। पत्र में किसानों की फसलों की सिंचाई हो सके, किसानों के संघर्ष का जिक्र करते हुए फतेहाबाद व उकलाना के किसानों की सूखे के मदद के लिए तुंरत बिजली कनैक्शन जारी करके फसलें बचाने के लिए हरियाणा सरकार को तुंरत प्रभाव से कार्य करने की अपील की गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement