मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Selfie with Russian girl: 100 रुपये दो... सेल्फी लो... रशियन महिला ने Video शेयर कर बताई इसके पीछे की वजह

11:13 AM Jan 21, 2025 IST
वीडियो ग्रैब इंस्टाग्राम अकाउंट @angelinali777

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Selfie with Russian girl: गोवा घूमने आई रूस की एंजलीना ने अपने अनोखे आइडिया से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। भारतीय बीच पर विदेशी पर्यटकों के साथ सेल्फी लेने का जुनून सभी जानते हैं। एंजलीना ने इसे अवसर में बदलते हुए फोटो के बदले 100 रुपये चार्ज करने का क्रिएटिव तरीका अपनाया, जो अब वायरल हो रहा है।

सेल्फी के लिए 100 रुपये का नियम

एंजलीना ने एक पोस्टर तैयार किया, जिसमें लिखा था, "1 सेल्फी = 100 रुपये।" इसके बाद वह गोवा के बीच पर घूमते हुए फोटो खिंचवाने वालों से यह शुल्क लेने लगीं। हैरानी की बात यह है कि टूरिस्ट खुशी-खुशी यह रकम अदा कर उनके साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं।

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एंजलीना कहती हैं, "भारतीय बीचों पर लोग बार-बार सेल्फी के लिए पूछते हैं। मैंने इससे बचने और इसे मज़ेदार बनाने का यह तरीका निकाला।" वीडियो के अंत में वह दिखाती हैं कि दिनभर सेल्फी खिंचवाकर उन्होंने अच्छी खासी रकम कमा ली।

कमेंट्स में जमकर तारीफ

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने एंजलीना के आइडिया को जमकर सराहा।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRussian girlselfie feesselfie in GoaSelfie with Russian girlगोवा में सेल्फीरशियन लड़कीरशियन लड़की के साथ सेल्फीसेल्फी की फीसहिंदी समाचार