Selfie with Russian girl: 100 रुपये दो... सेल्फी लो... रशियन महिला ने Video शेयर कर बताई इसके पीछे की वजह
चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
Selfie with Russian girl: गोवा घूमने आई रूस की एंजलीना ने अपने अनोखे आइडिया से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। भारतीय बीच पर विदेशी पर्यटकों के साथ सेल्फी लेने का जुनून सभी जानते हैं। एंजलीना ने इसे अवसर में बदलते हुए फोटो के बदले 100 रुपये चार्ज करने का क्रिएटिव तरीका अपनाया, जो अब वायरल हो रहा है।
सेल्फी के लिए 100 रुपये का नियम
एंजलीना ने एक पोस्टर तैयार किया, जिसमें लिखा था, "1 सेल्फी = 100 रुपये।" इसके बाद वह गोवा के बीच पर घूमते हुए फोटो खिंचवाने वालों से यह शुल्क लेने लगीं। हैरानी की बात यह है कि टूरिस्ट खुशी-खुशी यह रकम अदा कर उनके साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एंजलीना कहती हैं, "भारतीय बीचों पर लोग बार-बार सेल्फी के लिए पूछते हैं। मैंने इससे बचने और इसे मज़ेदार बनाने का यह तरीका निकाला।" वीडियो के अंत में वह दिखाती हैं कि दिनभर सेल्फी खिंचवाकर उन्होंने अच्छी खासी रकम कमा ली।
कमेंट्स में जमकर तारीफ
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने एंजलीना के आइडिया को जमकर सराहा।
- एक यूजर ने लिखा, "यह असली बिज़नेस है।"
- दूसरे ने कहा, "भारत वाकई विदेशियों के लिए कमाई की जगह है।"
- एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "वह भारतीयों को भारतीयों से ज्यादा जानती है।"