स्व. कृष्णवीर मायना की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, 6 सितंबर (हप्र)
पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रभारी स्व. कृष्णवीर मायना की 54 वीं जयंती पर स्व. कृष्णवीर मायना समाज कल्याण ट्रस्ट रोहतक द्वारा कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधवाओं एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, बच्चों को स्कूल की वर्दी आदि भेंट की गई। स्थानीय केवीएम स्कूल में आयोजित समारोह में केवीएम स्कूल, जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल व केवीएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला एथलेटिक प्रतियोगिता में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लेकर राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित 10वीं की छात्रा खुशी कुमारी, जिम्नास्टिक में प्रथम स्थान पर रहने वाली अंशिका, अंंडर 14 में चौथे स्थान पर रितिका रही।
इस अवसर पर रघुवीर सैनी, कर्मवीर मायना, सुरेश राणा, भूपेंद्र नेहरा, शमशेर मलिक, कदम सिंह अहलावत, देवेंद्र राणा, महावीर ठेकेदार, भाग सिंह पहलवान, प्रीतम देशवाल, राजेश अहलावत, संजय दलाल, पं विजेंद्र, राजा पहलवान, वेदपाल हुड्डा मौजूद थे।