मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ में स्वावलंबन मेला आज से, हस्तशिल्पी दिखायेंगे हुनर

08:36 AM Aug 22, 2024 IST
स्वावलंबन मेले के बारे में जानकारी देते आयोजन समिति के सदस्य व सिडबी के एजीएम। -निस

बहादुरगढ़, 21 अगस्त (निस)
सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक केन्द्र में 5 दिवसीय स्वावलंबन मेला बृहस्पतिवार से शुरू होगा जो 26 अगस्त तक चलेगा। इस मेले में विभिन्न कलाओं के 50 से अधिक हस्तशिल्पी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। स्वावलंबन मेला बहादुरगढ़ 2024 का आयोजन सिडबी (भारत के लघु उद्योग विकास बैंक) ने प्राचीन कारीगर एसोसिएशन व रुडफ बहादुरगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। यह संगठन नाबार्ड के सहयोग से हर वर्ष दिपावली से पूर्व 10 दिवसीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन करता है। अब 22 से 26 अगस्त तक होने वाले इस मेले के बारे में सिडबी के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र जैन और प्राचीन कारीगर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिल्पगुरु राजेंद्र बोंदवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी। यह मेला नेशनल अवार्डी महाबीर प्रसाद बोंदवाल के संयोजन में हो रहा है।
इस मौके पर डा. राजेंद्र जांगड़ा, नरेश चंद शर्मा, चंद्रकांत बोंदवाल, सूर्यकांत, अशोक कुमार, नीरज बोंदवाल, गीत बोंदवाल, अजय मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement