केवीएम स्कूल में मनायी स्व. कृष्णवीर मायना की 54 वीं जयंती
रोहतक, 5 सितंबर (हप्र)
पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रभारी स्व. कृष्णवीर मायना की 54 वीं जयंती स्व कृष्णवीर मायना समाज कल्याण ट्रस्ट (रजि.) रोहतक द्वारा स्थानीय केवीएम स्कूल में समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि रोहतक केेे विधायक भारत भूषण बतरा व केवीएम संस्था के निदेशक कर्मवीर मायना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केवीएम स्कूल के बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रॉक बैंड की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। विधायक भारत भूषण बतरा ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस की बधाई दे और स्व. कृष्णवीर मायना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक किसान परिवार में जन्म लेकर राजनीतिक के शिखर तक पहुंचने का काम किया। कृष्णवीर मायना, परिवहन समिति के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, शुगर मिल के डायरेक्टर चुने गए व पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे। उन्होंने अल्प आयु में अनेक गांव में युवा क्लबों का गठन किया और कई गांव में पहलवानों के लिए अखाड़े का निर्माण करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, स्कूल निदेशक एवं अन्यगणमान्यों ने मंदबुद्धि बच्चों के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विधवाओं एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन, बच्चों को स्कूल की वर्दी आदि भेंट की गई। बीएससी नर्सिंग की छात्रा उर्मिला को जिले में टॉपर रहने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रघुवीर सैनी, कर्मवीर मायना, सुरेश राणा, भूपेंद्र नेहरा, शमशेर मलिक, कदम सिंह अहलावत, देवेंद्र राणा, महावीर ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।