हिमाचल में बीपीएल परिवारों का चयन अप्रैल से
शिमला, 6 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल से बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में दो साल से बीपीएल सूची की समीक्षा हो रही है। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को बीपीएल सूची में कोटा तय किया है। कोटे के अनुसार प्रदेश के 2,82,370 परिवारों को ही बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकता है। अभी मौजूदा समय में प्रदेश में 2,66,304 परिवार ही गरीबी रेखा से नीचे हैं। ऐसे में केंद्र के कोटे के अनुसार हिमाचल में 16066 नए परिवारों को भी अभी बीपीएल सूची में जोड़ा जा सकता है।
इसके अलावा आय सीमा के आधार पर भी परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। प्रदेश में अभी तक बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल होने के लिए आय सीमा 30,000 रुपये है, जिसका मूल आधार अब 1.50 लाख रुपये हो गया है। ऐसे परिवार वालों के पास अपनी कोई गाड़ी या शहरी किरायेदार का पक्का मकान नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में भी नहीं होना चाहिए।
प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने बीपीएल सूची के लिए प्रदेश में पहले से निर्धारित आय सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार ने बीपीएल परिवारों के चयन के लिए कई अन्य नए मानक भी तय किए हैं। इसके तहत सरकार ने महिला मुखिया वाले परिवार, 50 प्रतिशत या उससे अधिक महिला वाले परिवार, पिछले वित्त वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवार, कैंसर रोगी वाला परिवार, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी या एनीमिया के कारण स्थायी विकलांगता वाले परिवार भी इस बार बीपीएल सूची में शामिल होंगे।