For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा के लिए 4 का चयन

10:22 AM Feb 25, 2024 IST
बुनियाद लेवल 2 की परीक्षा के लिए 4 का चयन
Advertisement

मंडी अटेली (निस) : बोचड़िया स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 4 विद्यार्थियों का बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा के लिए चयन किया गया है। स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं के संयोजक हिंदी अध्यापक धर्मेंद्र ने बताया कि विद्यालय के 4 विद्यार्थी दीपांशु सोनी, कपिल, जय और सबनम ने इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य मुरारीलाल ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और दूसरे चरण की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान अध्यापक सोमेश्वर राव, प्रवक्ता रसायन विज्ञान सुनील कुमार, राजनीति शास्त्र अशोक कुमार, संस्कृत अध्यापक भूपसिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य ने बताया कि हिंदी अध्यापक धर्मेंद्र जिस भी स्कूल में रहे वहां पर बुनियाद के अलावा, एनएमएमएस, नवोदय स्कूल, सुपर-100 सहित अनेक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को नि:शुल्क विशेष कोचिंग प्रदान करते हैं। बुनियाद कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित एक कल्याणकारी योजना है, जिसमें शिक्षा विभाग बच्चों को नि:शुल्क एनटीएसई, जेई मेन्स, नीट की तैयारी करवाई जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×