मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हालात बेकाबू होते देख बुलाई पुलिस, रोकना पड़ा काम

06:42 AM Sep 04, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 3 सितंबर (नस)

Advertisement

हल्लोमाजरा में जर्जर खंभों पर शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने आई ठेकेदार की टीम का लोगों ने विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। लोग इस बात पर अड़े रहे कि पहले बिजली के जर्जर खंभों को बदला जाए और घरों के आगे लटक रही नंगी तारों को ठीक किया जाए तभी स्मार्ट मीटर लगने दिए जाएंगे। हालात बेकाबू होते देख कर काम को रोकना पड़ा।

हल्लोमाजरा निवासी पिछले 15 दिनों से स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। गांव के सरपंच और पूर्व सरपंच समेत लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों का यह कहते हुए विरोध किया कि जिन खंभों पर बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाना चाहता हैं, वे खंभे जरा सा भी बोझ सहन नहीं कर सकते। खंभों पर भारी-भरकम तारें लटक रही हैं। स्मार्ट मीटर के विरोध के चलते हुए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पुलिसबुलाईबेकाबू,रोकनाहालात