मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हार की संभावना देख विरोधी खेमे ने चुनाव पर लिया स्टे’

08:01 AM Aug 19, 2024 IST
गुहला चीका में एडहॉक कमेटी के सदस्यों को अग्रवाल धर्मशाला का चार्ज सौंपते पूर्व प्रधान कस्तूरी लाल गर्ग। -निस

गुहला चीका, 18 अगस्त ( निस)
अग्रवाल धर्मशाला चीका की प्रबंधक कमेटी के चुनाव पर रोक के बाद रविवार को एडहॉक कमेटी ने चार्ज संभाल लिया। निवर्तमान प्रधान कस्तूरीलाल गर्ग ने एडहॉक कमेटी के सदस्य कुलवंत राय गोयल, कर्मचंद व मुन्नी लाल को चार्ज सौंपा। कस्तूरीलाल गर्ग ने बताया कि वे सात बार अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान रहे हैं और पिछले कार्यकाल मेेंं उन्होंने समाज के लोगों के सहयोग से धर्मशाला प्रांगण में एक भव्य महाराजा अग्रसेन पीठ का निर्माण करवाने के साथ लाखों रुपए की लागत से धर्मशाला का जीर्णोद्ारभी करवाया है। कस्तूरी लाल ने कहा कि जिन सदस्यों पर ऐतराज उठाया गया है वे सभी सदस्य समाज के लोगों की आपसी सहमति से बनाए गए थे। सहमति से बनाए गए सदस्यों पर एतराज कर चुनाव पर स्टे लेना समाज हित में नहीं हो सकता। कस्तूरी लाल ने कहा कि विरोधी पक्ष को चुनाव से पहले ही अपनी हार नजर आने लगी थी तभी उसने चुनाव पर रोक लगवाने जैसा कदम उठाया है। एडहॉक कमेटी के सदस्य कुलवंत राय गोयल, कर्मचंद व मुन्नी लाल ने कहा कि जल्द ही धर्मशाला के सभी मेंबरों की बैठक बुला विचार विमर्श किया जाएगा और कमियों को दूर कर जल्द ही चुनाव का रास्ता साफ कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement