For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हार देखकर भाषणों में लड़खड़ा रही है प्रधानमंत्री की जुबान : अखिलेश यादव

08:56 AM May 27, 2024 IST
हार देखकर भाषणों में लड़खड़ा रही है प्रधानमंत्री की जुबान   अखिलेश यादव
Advertisement

बलिया, 26 मई (एजेंसी)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह अहसास हो गया है कि भाजपा केंद्र में सत्ता बरकरार नहीं रख पाएगी जिस वजह से उन्होंने आत्मविश्वास खो दिया है और भाषणों में उनकी जुबान लड़खड़ा रही है। यहां बेल्थरा रोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर विद्यार्थी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यादव ने सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया। उन्होंने कहा, 'चार जून एक ऐतिहासिक दिन होगा। जलवायु परिवर्तन के साथ, राजनीतिक परिवर्तन भी होगा। 'मंत्रिमंडल' और 'मीडिया मंडल' दोनों बदल जाएंगे।'
यादव ने ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की हालत देखकर प्रधानमंत्री मोदी की जुबान लड़खड़ा रही है। यादव ने कहा, "जब आत्मविश्वास खो जाता है तो जुबान लड़खड़ा जाती है। उन्हें अहसास हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जीत की लहर सातवें चरण में पहुंच गई है। 400 पार का नारा देने वालों की हार होने जा रही है।" उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर है। यादव ने कहा कि वह (भाजपा) गुस्से का सामना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, 'देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसाएगी।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×