काली बेईं में मछलियां मरने के मामले में मान से मिलेंगे सीचेवाल
कपूरथला, 7 जुलाई (निस)
पवित्र काली बेईं में मछलियों के मरने पर राज्यसभा सदस्य व पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की क्लास लगाई है। उन्होंने बताया कि वेईं में गंदा पानी आने से कम हुई ऑक्सीजन से मछलियों की जान जा रही है। 3 दिन से लगातार मछलियां मर रही हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी बेखबर हैं। यह नहरी विभाग की लापरवाही है। वेईं में स्वच्छ पानी की कमी से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, जिसके चलते हर साल हजारों मछलियां मर जाती हैं। मुकेरियां हाइडल चैनल से 500 क्यूसिक पानी आता है, जिसमें से 200 क्यूसिक पानी ही बेईं में छोड़ा जाता है। धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में सिंचाई के लिए किसान असंख्य मोटरों के माध्यम से बेईं के पानी का उपयोग करते हैं। इस वजह से बेईं में और पानी छोड़ने की जरूरत है लेकिन नहरी विभाग इसके विपरीत काम कर रह रहा है। संत सीचेवाल ने कहा कि साफ पानी की नहरें हर साल बैसाखी पर मरम्मत के लिए बंद कर दी जाती हैं पर सैदो भुलाना की कॉलोनियां व कपूरथला शहर का गंदा पानी लगातार बेईं में गिर रहा है।
बार-बार मांग पर भी पिछली सरकारें इसे रोक नहीं पाईं, पर अब ऐसा नहीं चलेगा। जो लोग व अधिकारी बेईं की गरिमा के विपरीत चलेगा उसे बख्शेंगे नहीं। मामला सीएम भगवंत मान के संज्ञान में लाकर वेईं में गिराए जा रहे गंदे पानी को रुकवाएंगे।